MGGS Cut Off 2024: महात्मा गाँधी एग्जाम का रिजल्ट अगले हफ्ते सोमवार या बुधवार तक घोषित किया जाएगा। उसके बाद कॉउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जायेगी इस बार कार्मिकों को अपने ग्रह जिले में जाने की बड़ी उम्मीद है। इस महीने जिन भी कार्मिको का सिलेक्शन होगा उनको इस महीने ही पोस्टिंग दे दी जायेगी उनको अगले महीने का इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। जिस भी कार्मिक के अच्छे नंबर आ रहे है उनको तो पैकिंग शुरू कर देनी चाहिए।

हालाँकि आप लोग कट ऑफ को लेकर परेशान है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की हमारे द्वारा किये रीसर्च के अनुसार 70% कट ऑफ हाईएस्ट रहेगी इसके अलावा अलग-अलग पोस्ट के अनुसार हमने निचे MGGS Expected Cut Off 2024 बता रखी है।

सेम जिले वाले कार्मिक को नहीं मिलेगा यह फायदा

इस आर्टिकल में हम आपको यह बताना चाहते है की बोनस अंक और ग्रह जिले के लिए आवेदन करने वाले कार्मिकों को कितना फायदा मिलेगा। पिछली बार इस MGGS Exam के अंदर जिन कार्मिकों से सेम जिले से फॉर्म भरा था उन कार्मिकों को बोनस अंक के अलावा वरीयता भी दी गयी थी। मतलब की अगर उनके नंबर कम भी हो तब भी सबसे पहले उनको सेम जिले में पोस्टिंग दी गयी थी इस बार इस रूल्स को हटा दिया है इस बार मेरिट के अनुसार पोस्टिंग दी जायेगी तथा 10 नंबर के बोनस के अलावा उनको कोई फायदा नहीं होने वाला है।

बोनस अंक को लेकर अभी यह चर्चा का विषय बना हुआ है इसके अनुसार कोर्ट के निर्णय पर ही 10 नंबर बोनस मिलेंगे अन्यथा इसका फायदा भी सेम जिले के कार्मिकों को नहीं मिल पायेगा। 5 सितम्बर को जारी होने वाले रिजल्ट में थोड़ी देरी लग सकती है अब यह रिजल्ट अगले हफ्ते सोमवार या बुधवार तक जारी किया जा सकता है। तो आपको अब ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा।

पीटीआई कंप्यूटर इंस्ट्रक्शन लाइब्रेरियन से सम्भंदित कार्मिक 50% लोगो के 40 से 45 मार्क्स आ रहे है उसके बाद में अगला जो poll है वो lecture post के लिए जिसमें की 40 से 50 नंबर 44% लोगो के आ रहे है।

उसके बाद में senior teacher के लिए भी 40 से 50 नंबर 44% लोगो के आ रहे है। Teacher level-2 के 24% लोग 40-45 नंबर के बीच आ रहे है। इसके अलावा लेवल 2 में 55-65 नंबर 41% लोगों के आ रहे है।

यह है सब्जेक्ट वाइस नहीं बनाया इसमें लगभग एवरेज है उसके बाद में अगला जो पॉल है Teacher Level 1 का जिसमे की 48% लोगो ने 40-45 नंबर लेके आ रहे है।

लोगों ने इस पर वोट किया है तो यह अपना पॉल था अगर आपने इस पर वोट नहीं किया तो वोट कर सकते हो कि इसके बाद में अपन देखेंगे हाई कट ऑफ वाले जिले कौन-कौन से है क्योंकि लोगो के काफी कमेंट आ रहे थे की किस जिले से कितनी कट ऑफ जा सकती है।

High Cut Off District

आपकी जानकारी के लिए बता दे की कौन-कौन से जिले है जिनमें कट ऑफ हाई रह सकती है इस लिस्ट में सबसे ऊपर Jaipur, sikar, jhunjhunu, dausa, kota, ajmer, dudu, jodhpur, bhartpur है जिनकी कट ऑफ हाई रह सकती है।

Average Cut Off District

इसके बाद में वे जिले जिनकी कट ऑफ थोड़ी कम एवरेज रह सकती है। alwar, ajmer rural, kotputli, swai madhopur, hanumangarh, dheeg, churu है जिनकी कट ऑफ 65% के आस पास रह सकती है।

Bonus Marks

इस बार यह निश्चित किया गया है की बोनस मार्क्स उन ही स्टूडेंट्स को मिलेंगे जिन्होंने प्र्शन को एटेम्पट किया है जिसने Not Attempt पर क्लिक किया है उसको बोनस मार्क्स का फायदा नहीं मिलने वाला है।

Bonus Marks इफ़ेक्ट (10 मार्क्स)

आपकी जानकारी के लिए बता दे की इस एग्जाम के लिए सैम जिले से फॉर्म भरने वाले कार्मिक यदि इस एग्जाम में मिनिमम 40% अंक लेके आएंगे तब ही उनको बोनस मार्क्स मिलेंगे अन्यथा ये बोनस मार्क्स उनको नहीं मिलने वाले है।

Safe Score क्या रहेगा

  • सबसे पहले “प्रचार्य” की बात करें तो इसमें आपके लिए सेफ स्कोर आपका क्वालीफाई मार्क्स है अगर आपके मिनिमम मार्क्स भी आते है तो आपको MGGS स्कूल मिल जाएगा।
  • “प्राध्यापक” (विभिन विषय) अगर इसमें आपके 50% के आस-पास मार्क्स आ रहे है तो आपका ग्रह जिले में ट्रांसफर हो सकता है। क्योंकि इसमें ट्रांसफर चलते रहते है।

  • इसके बाद “वरिष्ठ अध्यापक” इस पोस्ट के लिए MGGS एग्जाम में अगर आपके 65% आ रहे है तो आपका आसानी से हो सकता है।

  • इसके बाद में “वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक” में आपके मिनिमिम मार्क्स 40% भी आते है तो आपका आसानी से MGGS में होने की सम्भावना है।

  • इसके बाद “पुस्तकालयध्क्ष ग्रेड 2” इसमें भी मिनिमिम क्वालीफाई मार्क्स 40% रहने की सम्भावना है।
  • “वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक” पोस्ट के लिए भी 40 नंबर कट ऑफ में आसानी से हो सकता है।
    इसके बाद “अध्यापक Level 2” (विभिन्न विषय) इसमें हाई कट ऑफ जिले के लिए एवरेज 65% आपको अंग्रेजी विषय वालों को चाहिए होंगे। इसके अलावा दूसरे सब्जेक्ट वालों को 60% चाहिए होंगे।

  • “अध्यापक Level 1” के लिए आपके मान कर चले एवरेज जिलों में क्वालीफाई मार्क्स तथा अच्छे जिलों में 50-55% रह सकती है।

  • “शारीरिक शिक्षा अध्यापक” के लिए भी 40% क्वालीफाई मार्क्स में होने की सम्भावना जताई जा रही है।
  • कंप्यूटर शिक्षक/ कंप्यूटर अनुदेशक/ के लिए भी 40% आने पर अपने गृह जिले में होने की सम्भावना है।
  • “प्रयोगशाला सहायक” के लिए 40% एवरेज जिले में पहुंचने के लिए चाहिए होंगे। टॉप जिले में पहुंचने के लिए 50% मार्क्स चाहिए होंगे।

यह भी पढ़े- सपने में मिट्टी का दीपक देखना शुभ होता है या अशुभ होता है जानिए मतलब

इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे दी की हमारे द्वारा बताई गयी कट ऑफ के अनुसार ही आपका रिजल्ट रहने वाला है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *