Jawa कंपनी ने अपने न्यू मोडल Jawa Perak को बेहतरीन अवतार में लांच किया है और Motorcycle 42 Bobber के दो न्यू वेरिएंट लांच किये है। Jawa Perak बाइक को नए अवतार के रूप में स्टील्थ एडिशन के साथ लॉन्च किया गया तथा 42 Bobber को अलॉय व्हील और मूनस्टोन के साथ लांच किया। जावा के ये वेरिएंट एक दम खास है जो रॉयल एनफील्ड को कड़ी चुनौती देंगे तो आइये जाने कंपनी ने इसमें क्या नए अपडेट किये है।

Jawa Perak New Edition

Jawa Perak बाइक को स्टील्थ एडिशन के मैट ग्रे तथा मैट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ डुअल-टोन कॉम्बीनेश में पेश किया गया है। जावा की इस बाइक में आपको टैंक बैजिंग और फ्यूल कैप को ब्रास फीनिश से सुसज्जित किया गया है।

Jawa Perak बाइक में कंपनी ने न्यू क्विल्टेड सीट उपलब्ध करवाया है. इसके साथ ही बेहतर सीटिंग के लिए फुटपेग्स को भी थोड़ा आगे बढ़ाया गया है। कंपनी द्वारा अब आपके लिए सीट को काफी आरामदायक बनाया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत में कुछ भी नहीं बढ़ाई है JAWA की इस Perak को 2,13,187 रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है।

Jawa 42 Bobber कीमत

Jawa 42 Bobber के दो वेरिएंट्स को डायमंड-कट अलॉय व्हील के साथ पेश किया गया है जो पहले मिस्टिक कॉपर और जैस्पर रेड के साथ ही आते थें। बात की जाए मिस्टिक कॉपर वेरिएंट की तो इसकी कीमत 2,18,900, रुपये और जैस्पर रेड वेरिएंट की कीमत 2,19,950 रुपये (एक्स-शोरूम)है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मूनस्टोन वेरिएंट के तौर पर Jawa 42 Bobber स्पोक व्हील के साथ भी बेची जाएगी. इस बाइक की कीमत 2,09,500 रुपये रखी गयी है जिसे की पहले 2,13,500 रूपये में बेचा जा रहा था।

Jawa 42 Bobber इंजन और डिस्क ब्रेक

इसके साथ इस बाइक के इंजन की बात की जाये तो इसमें आपको 334 सीसी का इंजन उपलब्ध करवाया गया है जो की 30.2bhp की पावर के साथ 32.74 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है तथा इस बाइक में फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन तथा पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन उपलब्ध करवाया गया है. इस बाइक को डुअल-चैनल ABS के साथ सिंगल डिस्क ब्रेकिंग मिलती है।

Jawa 42 Bobber कॉम्पिटिशन

भारतीय मार्केट के अंदर Royal Enfield Classic 350 को जबरदस्त टक्कर मिल सकती है जावा के दोनों वेरिएंट बेहद शानदार है जिन्हे की कम कीमत में मार्केट में लांच किया गया है जिससे ये एनफील्ड को कड़ी चुनौती दे सकते है।

अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी खबर पसंद आती है तो आप हमारी वेबसाइट Newztadka.com को फॉलो करें। इसके साथ ही कमेंट करके बताये की आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *